अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार भाई बहन को कुचला,भाई की मौत
- मृतक भाई बहन को मोटरसाइकिल से इंटर परीक्षा दिलवाने जा रहा था
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक शीतलपुर सिवान एस एच-73 पर सोमवार की सुबह मशरक तरैया थाना सीमा पर गलिमापुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने इन्टर की परीक्षा दिलवाने जा मोटरसाइकिल सवार भाई बहन को कुचल कर फरार हो गया। घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई वही बहन गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती करायी गई। मृतक की पहचान मशरक तख्त टोला गांव निवासी बृजनंदन ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत ठाकुर के रूप में हुई और घायल पुत्री 18 वर्षीय सभ्या कुमारी के रुप में हुई। घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल से भाई अपने बहन को इंटर की परीक्षा दिलवाने मढ़ौरा जा रहा था कि सड़क दुघर्टना हो गई। घटना से एस एच-73 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, तरैया थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतक की मई महीने में शादी तय हुई थी।वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मामले में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा