धान अधिप्राप्ति के लिए अंतिम समय सीमा 21 फरवरी तक निर्धारित: जिलाधिकारी
- अब तक 7075 किसानों से 45587.50 एम०टी० धान की अधिप्राप्ति
सहरसा। इच्छुक किसान जिनके पास धान शेष बचे हुए है उनसे शत प्रतिशत धान की अधिप्राप्ति सुनिश्चित करें। ऐसे इच्छुक एक भी किसान न छूटें। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, किसान सलाहकार इच्छुक किसानों से सम्पर्क कर उनके पास शेष बचे धान का सत्यापन कर प्राथमिकता के आधार पर पैक्स/व्यापार मंडल के माध्यम से धान बिक्री हेतु उन्हें प्रेरित एवं सहयोग करें। जिलाधिकारी कौशल कुमार अपने कार्यालय वेश्म में खरीफ विप्पनन मौसम 2020-21 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा खरीफ विपनन मौसम 2020-21 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की तिथि को विस्तारित करते हुए अंतिम तिथि 21 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में 2549 इच्छुक किसानों द्वारा पैक्स/व्यापार मंडल के माध्यम से धान की बिक्री हेतु सहमति दी गई थी। उक्त किसानों में से अब तक कुल-1721 किसानों से 10162.77 एम०टी० धान की अधिप्राप्ति की गई है। कुल-828 इच्छुक किसानों से धान का क्रय किया जाना शेष है। इनमें कहरा, पतरघट, सतर कटैया, सौर बाजार, सोनवर्षा, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सबसे अधिक इच्छुक किसान हैं। सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंड अन्तर्गत धान बिक्री हेतु इच्छुक किसानों से सम्पर्क कर धान का भौतिक सत्यापन करते हुए जिन किसानों के द्वारा धान बिक्री की जाएगी सूची तैयार कर लें तथा जिन किसानों के द्वारा पैक्स/व्यापार मंडल के माध्यम से धान की बिक्री नहीं की जाएगी, उन किसानों से लिखित आवेदन प्राप्त कर जिला सहकारिता पदाधिकारी को एक दिन के अंदर उपलब्ध कराएं। जिला सहकारिता पदाधिकारी सभी प्रखंडों से प्राप्त उक्त सूची को समेकित करते हुए जिलाधिकारी को इस आश्य का प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। उल्लेखनीय है कि सहरसा जिलान्तर्गत अब तक 7075 किसानों से 45587.50 एम०टी० धान की अधिप्राप्ति की गई है। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन