भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए पेश हुआ संतुलित बजट: डॉ शशिशेखर
सहरसा। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ शशिशेखर झा ने सोमवार को पेश हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2021-22 का बजट पेश किया जो काफी संतुलित बजट है ।जो भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी । वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा किया कि सिर्फ़ पेंशन और ब्याज आय वाले 75 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को इंकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की जर्रूरत नहीं है ।जिसके कारण सीनियर सिटीजन को काफी राहत प्रदान होगा ।वित्त मंत्री ने कहा की पिछले कुछ महीना में रिकार्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है। जीएसटी फीलिंग प्रक्रिया को आसान बनाने पर काम होगा ।बजट में मोबाइल कंपोनेंट पर कस्टम डुयटी ढाई प्रतिशत कर दी गयी है वही स्टील पर भी कस्टम डूयटी घटाकर साढे सात प्रतिशत की गयी है। नेफ्था पर सीमा शुल्क घटाकर ढाई प्रतिशत किया गया। एक अक्तूबर 21 से नया कस्टम डूयटी सिस्टम लागू होगा ।डॉ झा ने कहा की यह बजट कोरोना जैसे महामारी में विश्व सहित भारत की अर्थव्यवस्था डगमगा गयी थी उससे निजात दिलाने के लिए यह बजट भारत को मजबूत करने में सहायक होगी। उन्होने कहा कि यह वजट गाँव, गरीब , किसान , युवा, महिला , बुजुर्ग,सेना, खिलाड़ी , कारोबारी , मध्यमवर्गीय लोगों सहित सभी लोगों को समुचित स्थान दिया गया है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जो नारा दिया गया है सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास को ध्यान में रख कर संतुलित बजट पेश किया गया है जिससे लोगों में नव आशा का संचार हुआ है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन