केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते जिंदगी गुजर जाएगी: सरकार के ऐलान पर बोले फारूक अब्दुल्ला
नई दिल्ली, (एजेंसी)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इस बार के बजट में सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। जहां लेह के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय मिल रहा है वहीं सरकार ने देशभर में 100 सैनिक स्कूल खोलने की भी घोषणा कर दी है। वित्त मंत्री ने कहा कि देशभर में 15 हजार आदर्श स्कूल भी खोले जाएंगे। लद्दाख को लेकर वित्त मंत्री ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की जो घोषणा की है उस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते भी जिÞंदगी गुजर जाएगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते भी जिÞंदगी गुजर जाएगी। कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन इसमें (बजट) से कितना निकलेगा ये पता चलेगा।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली