आश्रम मध्य विद्यालय के शिक्षक को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के उत्क्रमति मध्य विद्यालय मशरक आश्रम में बुधवार को शिक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह को 2 फरवरी को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्ति उपरांत मंगलमय जीवन की कामना के साथ उनके शिक्षक साथियों और ग्रामीणों द्वारा विदा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय कुमार प्रसाद, परिवर्तनकारी शिक्षक नेता कुमार प्रमोद, सीआरसी समन्वयक संजय कुमार,शिक्षक अमृत राज, जयप्रकाश कुमार, उर्मिला कुमारी,नीलम कुमारी, अर्चना कुमारी मौजूद रहे। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक को शाल,वस्त्र,छड़ी,छाता, दिवाल घड़ी और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य संजय कुमार प्रसाद ने कहा कि वे इस विधालय में नये आए हैं पर उन्होंने देखा कि इस विद्यालय के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति रहे हैं और आपने एक अच्छे अध्यापक होने की सभी जिम्मेदारियों का पूरी प्रतिबद्धता से पालन किया है। मुझे आज अपने विद्यालय के इतने होनहार अध्यापक कि विदाई का बहुत दुख है हालांकि, भाग्य को बदला नहीं जा सकता। आप और आपका कठिन परिश्रम सदा हमारे दिलों में रहेगा। वही शिक्षक अमृत राज ने कहा कि भूपेंद्र कुमार सिंह जी केवल शिक्षक ही नहीं बल्कि एक अभिभावक की भूमिका में इस विधालय को सींचा है। उनसे उम्मीद है कि सेवानिवृत्त के पश्चात भी इनका जुड़ाव विद्यालय को आगे मिलता रहेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा