पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर 7 लोगों ने किया नामांकन
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के तीन पंचायतों में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन टोटल 7 अध्यक्ष पद पर नामांकन हुआ। पैक्स चुनाव में अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए टेबल बनाए गए थें। जहां कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखतें हुएं नामांकन के अंतिम दिन 7 पैक्स अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन हुआ। नामांकन के पहले दिन तीनों पंचायतों में किसी ने भी नामांकन नही किया था दूसरे दिन दुरगौली पैक्स में रविकांत सिंह के नामांकन से खाता खुला था। प्रखंड क्षेत्र के दुरगौली, कवलपुरा,खजुरी पैक्सों में चुनाव कराना है जिसकी तैयारी को लेकर कार्य चल रहा है।प्रखंड निर्वाचन अधिकारी बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड के खजुरी,दुरगौली, कवलपुरा पैक्स चुनाव की तिथि घोषित की गई है जिसके लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन खजुरी से दो नामांकन कुमारी निशा पति त्रिभुवन सिंह, बासुदेव महतो पिता विपत महतो ,दुरगौली से दो रविकांत सिंह उर्फ मनोज सिंह पिता स्व राजेन्द्र सिंह,मुरारी सिंह पिता सवलिया सिंह , कवलपुरा से तीन रविन्द्र सिंह पिता-स्व रामनाथ सिंह, तारकेश्वर सिंह पिता राजेन्द्र सिंह, सुजित कुमार पिता रामेश्वर सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया हैं। 3 और 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 5 फरवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस लेंगे ।अगले दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 15 फरवरी को मतदान होगा। उसी दिन मतगणना की जाएगी। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 17 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा