गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की प्रगति को ले आयुक्त ने की प्रमंडलीय स्तरीय बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सारण प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती पूनम के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में प्रमंडल स्तरीय गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ प्रमंडल में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा की गयी वहीं निर्देश दिया गया कि सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि हॉसिल करें। आयुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है इसलिए कार्यों को गति दें ताकि योजना मद की राशि वापस नहीं हो। इसे सभी प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी जिले से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करायें।
धान अधिप्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पैक्सवार इच्छुक किसानों से होगी वार्ता
सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि वैसे सभी इच्छुक किसान जिनके द्वारा अधिशेष धान की विक्री की सहमति दी गयी है उनमें सभी से धान की अधिप्राप्ति अभी नहीं हुयी है। आयुक्त के द्वारा संयुक्त निबंधक सहयोग समितियाँ, सारण प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पैक्सवार इच्छुक किसानों से वार्ता करें। सारण जिला में 90 हजार एमटी के विरुद्ध 31002 एमटी, सिवान जिला में 75 हजार एमटी के विरुद्ध 47155 एमटी और गोपालगंज जिला में 75 हजार एमटी के विरुद्ध 32558 एमटी धान की अधिप्राप्ति हुई है। आयुक्त के द्वारा संयुक्त निबंधक को निदेष दिया गया कि प्रतिदिन कितने इच्छुक किसानों से अधिप्राप्ति की गयी इसका प्रतिवेदन प्रमंडलीय वाट्सऐप ग्रुप पर डाला जाय।
कोविड से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण को ले भ्रम या अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में मुख्य रुप से कोविड से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण की समीक्षा की गयी और पाया गया कि सारण जिला में 70 प्रतिशत, सिवान में 58 प्रतिशत और गोपालगंज में 31 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की गयी है। गोपालगंज मे कम उपलब्धि पर आयुक्त के द्वारा नाराजगी प्रकट की गयी और पूछे जाने पर क्षेत्रीय अपर निदेशक के द्वारा बताया गया कि गोपालगंज में आईसीडीएस कर्मियों का टीकाकरण कम हुआ है जिससे वहाँ का ग्राफ नीचे है। आयुक्त के द्वारा बैठक में उपस्थित उप निदेशक, कल्याण विभाग को इसके लिए जरुरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने कहा कि टीकाकरण को लेकर कहीं कोई भ्रम या अफवाह है तो तुरंत उस पर ध्यान देते हुए विभाग अपना स्पष्टीकरण दे ताकि कहीं भ्रम की स्थिति नहीं रहे।
जल- जीवन- हरियाली योजना के कार्यों के मद में संबंधित जिले आबंटित राशि का खर्च करें सुनिश्चित: आयुक्त
शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि जल-जीवन-हरियाली के तहत् किये जाने वाले कार्यों में सारण में अच्छी प्रगति है जबकि सिवान और गोपालगंज में प्रगति बहुत धीमी है। इस पर आयुक्त के द्वारा क्षेत्रीय उप निदेशक को गोपालगंज और सिवान के डीईओ से बात कर इन कार्यों में गति देने का निर्देश देते हुए कहा गया कि इस मद में आबंटित राशि का व्यय सुनिश्चित करायी जाय।
इयर टैगिंग एवं पशुओं का इलाज के लिए पूर्व में पंचायतों में तिथिवार सूची बना लोगों के बीच होगा प्रचार-प्रसार
वही विकास कार्यों की समीक्षा के दैरान क्षेत्रीय निदेशक, पशुपालन के द्वारा बताया गया कि सारण प्रमंडल मे लगभग 70 प्रतिशत ईयर टैगिंग का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। प्रमंडल के तीनों जिलों में एक- एक एम्बुलेटरी भान का परिचालन कर शिविर के माध्यम से भी इयर टैगिंग एवं पशुओं का इलाज किया जा रहा है। सप्ताह में चार दिन एम्बुलेटरी भान चलाया जा रहा है। इस पर आयुक्त ने कहा कि एम्बुलेटरी भान के परिचालन के पूर्व तिथिवार पंचायतों की सूची बनाकर इसे पब्लिक डोमेन में प्रचारित प्रसारित कराया जाय ताकि पषुपालक इसका लाभ उठा सकें।
जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए 1464 किसानों को अबतक मिला इनपुट सब्सिडी
उप निदेशक मत्स्य के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री समेकित चॅवर विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए तीनों जिलों में स्थलों को चिन्हित कर निरीक्षण का कार्य किया गया है और इस संबंध में कार्यादेश भी दिया जा रहा है। संयुक्त निदेशक (शष्य) के द्वारा बताया गया कि जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए सारण जिले में एक हजार एकड़ क्षेत्र में 1464 किसानों को एक कड़ोड चैदह लाख सतरह हजार रुपया की इनपुट सब्सिडी दी गयी है। बैठक में आयुक्त साथ क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएँ, संयुक्त निबंधक सहयोग समितियाँ, क्षेत्रीय उप निदेशक, शिक्षा, उप निदेशक कल्याण, संयुक्त निदेशक, शष्य, क्षेत्रीय निदेशक, पशुपालन, उप निदेशक मत्स्य एव उप निदेशक, सूचना एवं जन-सम्पर्क उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा