शरारती तत्वों ने घर में लगाया आग, हुआ लाखों की संपति का नुकसान, गृहस्वामी ने थाने में की शिकायत
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। शरारती तत्वों द्वारा रात्रि प्रहर घर मे आग लगाए जाने से नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के आवश्यक सामग्री जलकर ख़ाक हो गए।मामला अंचल क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है। पीड़ित व गृहस्वामी उपेंद्र शर्मा ने बनियापुर थाने में लिखित आवेदन दे मामले की शिकायत की है। दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि मंगलवार की रात्रि दो बजे के करीब अज्ञात लोगों द्वारा खिड़की के रास्ते टायर जलाकर घर मे फेंक दिया गया। जिससे घर मे रखे 07 बक्शे, सिलाई मशीन, कपड़े, कागजात, आभूषण एवं लोन लिये गए तथा घर मे रखे कुल 85 हजार रुपये जलकर राख हो गए। पीड़ित फर्नीचर का व्यवसाय करता है। जिसके लिये एक दिन पूर्व ही लोन लिया था। मामले की सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र कुमार राम ने घटना स्थल पर पहुँच मामले की जानकारी लेते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि