बनियापुर के धवरी पंचायत में बैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचायत सरकार भवन का रखा गया आधारशिला
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। धवरी पंचायत के नजीबा गांव में बुधवार को बैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया।भुमि पूजन का कार्य स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ।स्थानीय मुखिया अनिता देवी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद लोगों को जाति,आय,आवासीय,जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र,पेंसन योजना,कृषि योजना सहित अन्य कार्यो के लिये अब प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।बल्कि एक ही छत के नीचे ये सारी सुविधाएं असानी से उपलब्ध होंगी।मुखिया ने बताया कि पंचायत सरकार भवन एक तरह से मिनी ब्लॉक जैसा है।जो तमाम आवश्यक सेवाओं से लैस होगा।जहाँ पंचायत सचिव,कार्यपालक सहायक,राजस्व कर्मचारी सहित तमाम सक्षम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।तीन महीने में कार्य पूर्ण होने की बात बताई जा रही है।मौके पर सहाजितपुर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह,स्थानीय बीडीसी सदस्य शिवपारसी राय,गौरीशंकर राय, हरेंद्र राय, परमा राय, विजय पांडेय,श्रीकांत पांडेय,राजेश सिंह, सुबोध राय, रामसूरत राय, रामअयोध्या राय सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थी।पंचायत सरकार भवन के भूमि पूजन से स्थानीय लोग काफी उत्साहित और हर्षित दिखे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि