कार्यपालक सहायकों को नियमित वेतन, ईपीएफ में राशि जमा करने को ले संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सौपा ज्ञापन
- संघ ने कहा – एक सप्ताह में मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा व्यापक आंदोलन
छपरा(सारण)। जिले के पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, पीएम आवास विभाग, पीजीआरओ विभाग सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों का नियमित वेतन भुगतान नहीं होने, विभागीय निर्देश के बाद भी ई.पी.एफ अकाउंट नहीं खोले जाने सहित मूलभूत समस्याओं के निराकरण को लेकर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष निलेश कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी डॉ. िनलेश रामचन्द्र देवरे को ज्ञापन सौपा है। जिसमें कहा है कि पंचायती राज विभाग में कार्यरत प्रखंड स्तरीय कार्यपालक सहायक को छह माह, पंचायत स्तरीय कार्यपालक सहायकों को करीब 10 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। कार्यपालक सहायकों को वेतन भुगतान के लिए विभाग से आवंटन प्राप्त होने के बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ हीं पंचायती राज विभाग में कार्यपालक सहायकों का जनवरी 2019 से लेकर अभी तक ई.पी.एफ की कटौती किये जाने पर भी ई.पी.एफ अकाउंट नहीं खोला गया है और न नहीं राशि को जमा किया गया है। जो पूरी तरह से विभागीय कर्मियों की लापरवाहीं एवं भेदभाव को दर्शाता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यपालक सहायकों से संबंधित विभिन्न प्रकार के अवकाश को स्वीकृत करने के लिए भी कर्मियों द्वारा बेवजह विलंब कर कार्यपालक सहायकों का दोहन किया जा रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा विभाग के कार्यपालक सहायकों को निर्धारित मानदेय से कम राशि भुगतान किया जा रहा है और अभी तक उनका ई.पी.एफ. अकाउंट भी नहीं खोला गया है। वहीं कार्यपालक सहायकों के कर्मचारी भविष्य निधि की राशि में ग्रामीण विकास अभिरण द्वारा व्यापक गड़बड़ी किया गया है। जो काफी गंभीर मामला है। संघ के जिलाध्यक्ष ने सभी विभागों में जाकर ज्ञापन सौपते हुए कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर मांगे पूरी नहीं हुई बाध्य हो आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर संघ के प्रतिनिधि मंडल में मीडिया प्रभारी अजय राज, जिला सचिव, कार्यकारिणी रविश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि