इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन नकल के आरोप में एक परीक्षार्थी किया गया निष्कासित
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा में परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को प्रथम पाली में रसायनशास्त्र तो द्वितीय पाली में कला के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। जिले से मात्र एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में बुधवार को निष्कासित किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन नकल पर नकेल कसने के लिए जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियो की टीम परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रही तथा केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षको को नकल रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। छपरा सदर अनुमंडल में 37173 परीक्षार्थी प्रथम पाली में थे जिसमें 36601 उपस्थित हुए तथा 572 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । सदर अनुमंडल से नकल के आरोप में प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया।वहीं सोनपुर अनुमंडल में प्रथम पाली में 4698 परीक्षार्थियों में 4604 परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 94 अनुपस्थित रहे । मढ़ौरा अनुमंडल में 4244 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 4214 उपस्थित रहे तथा 30 अनुपस्थित रहे । इस तरीके से प्रथम पाली में जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 46115थी जिसमें 45419 उपस्थित हुए तथा 696 अनुपस्थित रहे । 1 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया। बताते चले कि जीवविज्ञान एवं गणित पढ़ने वाले सभी छात्र रसायनशास्त्र की परीक्षा देते है इसलिए परीक्षार्थियों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा थी। वहीं द्वितीय पाली के परीक्षा में सदर अनुमंडल में 15521 परीक्षार्थियों में से 15189 उपस्थित रहे तथा 332 अनुपस्थित रहे । सोनपुर अनुमंडल में 2015 परीक्षार्थियों में 1978 उपस्थित तथा 37 अनुपस्थित रहे एवं मढ़ौरा अनुमंडल में 3465 परीक्षार्थियों में से 3422 उपस्थित तथा 43 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से जिले में तीनों अनुमंडल में द्वितीय पाली में 21001 परीक्षार्थियों में से 20589 उपस्थित रहे 412 उपस्थित हुए तथा द्वितीय पाली में किसी भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा