पैक्स नामांकन के अंतिम दिन तक अध्यक्ष पद के लिए 3 आवेदन आए
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के सरेया रत्नाकर पैक्स के निर्वाचन प्रक्रिया में नामांकन देने की अंतिम तिथि मंगलवार 2 फरवरी तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 3 नामांकन दाखिल किए गए वहीं प्रबंध समिति के सदस्य पद के लिए कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल कराए गए। ज्ञातव्य हो कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पत्रांक 78 दिनांक 11-01- 2021 के अनुसार सरेया रत्नाकर पैक्स के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया गया था जिसके आलोक में सारण जिलाधिकारी द्वारा 15-01-2021को सूचना प्रकाशित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विक्रम कुमार गुप्ता को सहायक निर्वाचित पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर के निर्वाचन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया था। प्रकाशित सूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की तिथि 30 जनवरी से 2 फरवरी तक निर्धारित थी वही 3 और 4 फरवरी को प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी एवं 6 फरवरी को नाम वापसी एवं प्रतिक आवंटन की प्रक्रिया होने के बाद 15 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना भी कर दी जाएगी इसके साथ ही 17 फरवरी को निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की विषय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर ने बताया की अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए तीन आवेदन क्रमशः अमरेंद्र कुमार सिंह रीता देवी एवं राजन कुमार सिंह से प्राप्त हुए हैं वही प्रबंध समिति के सदस्य पद के लिए सामान्य पुरुष वर्ग से 3 सामान्य महिला वर्ग से 4 अति पिछड़ा पुरुष वर्ग से एक अति पिछड़ा महिला वर्ग से दो अनुसूचित जाति पुरुष वर्ग से दो एवं अनुसूचित जाति महिला वर्ग से एक आवेदन समेत कुल 13 आवेदन नामांकन प्राप्त हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा