कारगो मोबर्स लिमिटेड गांधीधाम मुन्द्रा कैंटेंर कंपनी में चालक की गुजरात में हुई मौत
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। थाना क्षेत्र के माड़र भलवाहिया गाँव निवासी योगेंद्र राय का 30 वर्षीय एकलौता पुत्र अवधेश राय की गुजरात से घर शव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।शव को देखने के लिए गाँव तथा आसपास के गाँव के सैकड़ो महिला पुरुषों की भीड़ जुट गई। शव को देख पिता योगेंद्र राय माता प्रमिला देवी पत्नी लालपतिया देवी पुत्री लक्ष्मी कुमारी पुत्र कुंदन कुमार व चंदन कुमार का रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि युवक पाँच माह पूर्व घर से गुजरात गया था। गुजरात में एक्टिव कारगो मोबर्स लिमिटेड गांधीधाम मुन्द्रा कैंटेंर कंपनी में चालक का काम करता था। गुजरात के गांधीधाम में सड़क दुर्घटना में रविवार को युवक की मौत हो गई थी।मुखिया अनिल साह, जिला पार्षद प्रतिनिधि रविंद्र राय, पैक्स अध्यक्ष लालबाबू, राय पूर्व मुखिया राजेन्द्र राय,पूर्व सरपंच प्रतिनिध विनोद राय, डॉ विनय शर्मा,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रो विमल राय ने परिजनों से मुलकात कर सांत्वना दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा