वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मी ने प्रखंड मुख्यालय गेट पर लेट कर दिया धरना
संदेश (भोजपुर)। स्थानीय प्रखण्ड में वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मी प्रखंड मुख्यालय गेट पर लेट कर धरना देने लगा।प्रखंड विकास पदाधिकारी के आश्वासन पर गेट से उठकर धरना समाप्त हुआ। बतादे की सुबह 10 बजे प्रखंड के परिचारी कर्मी झमन कुमार पहुंचे व प्रखंड के मुख्य दरवाजा खोलकर लेट कर धरना देने लगे।उन्होंने बताया की मैं बीडीओ साहब के पास परिचारी का काम करता हूँ।इस समय मेरी मां व बेटा का तबियत खराब है।जिसका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है।पिछले वर्ष नवम्बर महीने से मुझे वेतन नहीं मिला है।अभी तक 60 हजार रुपया कर्ज हो गया है।पहले ब्लॉक कर्मियों ने कहा कि अभी एलॉटमेंट नहीं आया है।मालूम हो एलॉटमेंट आए दो महीना हो गया,अभी मात्र दो कर्मी प्रखंड के हेड क्लर्क गोपाल जी व संदेश पंचायत सचिव उमा शंकर साहू को वेतन दिया गया है।झमन कुमार के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी विन्दु कुमार से पूछने पर कहते हैं कि जब तक जिलाधिकारी मेरा बंद वेतन चालू नहीं करते हैं तब तक किसी कर्मी को वेतन नहीं मिलेगा।बीडीओ धरना के एक घण्टे बाद प्रखंड कार्यालय पहुंचे व मान मनौवल व वेतन भुगतान करने के आश्वासन के बाद झमन ने गेट से उठकर धरना समाप्त किया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन