यूपी-बिहार सीमा सील होने पर भी मांझी पहूंच 65 मजदूर, प्रशासन ने सभी को क्वारेंटाइन वार्ड में रखा
मांझी(सारण)। यूपी की सीमा सील होने के बावजूद जयप्रभा सेतु के रास्ते शुक्रवार को 65 अप्रवासी भूखे-प्यासे किसी तरह मांझी पहुंच गए। इसकी सूचना पर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा उन्हें एक जगह इकट्ठा कर स्वास्थ्य जाँच केन्द्र पर लाया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद खाना खिला कर विभिन्न जिला के सभी अप्रवासियों को स्थानीय दलन सिंह हाई स्कूल में बने क्वारेंटाइन वार्ड में रखा गया है। सभी अप्रवासी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए व्यग्र दिखाई दे रहे थे। उनकी निगरानी के लिए सीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया है। ज्यादातर लोग यूपी के युसुफपुर, गाजीपुर से पहुंचे हैं। जो दरभंगा जिला के रहने वाले बताए जाते हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी