यूपी-बिहार सीमा सील होने पर भी मांझी पहूंच 65 मजदूर, प्रशासन ने सभी को क्वारेंटाइन वार्ड में रखा
मांझी(सारण)। यूपी की सीमा सील होने के बावजूद जयप्रभा सेतु के रास्ते शुक्रवार को 65 अप्रवासी भूखे-प्यासे किसी तरह मांझी पहुंच गए। इसकी सूचना पर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा उन्हें एक जगह इकट्ठा कर स्वास्थ्य जाँच केन्द्र पर लाया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद खाना खिला कर विभिन्न जिला के सभी अप्रवासियों को स्थानीय दलन सिंह हाई स्कूल में बने क्वारेंटाइन वार्ड में रखा गया है। सभी अप्रवासी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए व्यग्र दिखाई दे रहे थे। उनकी निगरानी के लिए सीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया है। ज्यादातर लोग यूपी के युसुफपुर, गाजीपुर से पहुंचे हैं। जो दरभंगा जिला के रहने वाले बताए जाते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा