नगरा प्रखण्ड के विकास मित्रों के साथ समन्वयक ने की बैठक
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड कल्याण समन्वयक अरूण कुमार ने विकास मित्रों के साथ बैठक कर प्रखण्ड के सभी पंचायतों में अनुसूचित जाति जन जाति लोगों के समाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा बनाई गई विकास रजिस्टर को अपडेट करने के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही उन्होंने सभी विकास मित्रों को विकास रजिस्टर में झण्डातोलन का फोटो अपलोड करने के साथ ही विकास रजिस्टर में वर्णित अऩुसूचित जाति जन जाति परिवारों के सभी कॉलम को समय-समय पर अपडेट करने की बात बताई ताकि सरकार को उनके सामाजिक तथा आर्थिक प्रगति का रिर्पोट सही-सही मिल सके। साथ ही जिला कल्याण कार्यालय से मिले निर्देश के अनुसार नगरा प्रखण्ड के शेष बचे पंचायत जिसमें कादीपुर, नगरा, तुजारपुर, डुमरी, खैरा तथा तकिया पंचायत शामिल है जिसमें बनने वाले सामुदायिक भवन सह वर्क शेड के लिए सरकारी जमीन तलाश कर उसका रकबा, खाता तथा खेसरा नंबर उपलब्ध कराने की बात कही ताकि ससमय जिला कार्यालय को अग्रतर कार्रवाई के लिए भेजा जा सके। इस बैठक में विकास मित्र पंकज कुमार, सुनिल कुमार राम, राकेश कुमार दास, उमेश राम, आशा देवी, उषा देवी, सुनिता कुमारी तथा सुशीला देवी शामिल थीं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा