जाली दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर सेविका पद पर चयन की कोशिश को ले जिलाधिकारी से हुई शिकायत
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। गोवा पिपरपांती पंचायत के वार्ड नं- 6 में गलत दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर सेविका पद पर चयन की कोशिश करने की शिकायत एक आवेदिका ने जिलाधिकारी सारण से की है। सेविका पद की आवेदिका शारदा कुमारी ने दिए गए आवेदन में बताया है कि तीन बार ग्रामसभा का आयोजन किया गया लेकिन दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाली एक आवेदिका उपस्थित नहीं हुई। चयन के लिए विशेष ग्रामसभा का आयोजन बीते 28 जनवरी को आयोजित की गई लेकिन इस बैठक को भी अधिकारियों की मिली भगत से रद्द करा दिया गया। आवेदिका शारदा कुमारी ने दूसरे आवेदिका का दिव्यांगता प्रमाण पत्र की सत्यता की मांग जब सूचना के अधिकार से की तो फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया। दिव्यांगता प्रमाण पत्र को दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, सदर अस्पताल छपरा द्वारा गलत बताया गया है। आवेदिका ने जिलाधिकारी से मामले की जांच की मांग करते हुए पारदर्शी तरीके से योग्य आवेदिका के चयन की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा