तरैया में भाजपा के दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शनिवार को तीन सत्रों के प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया 7 सत्रों में संपन्न होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के 4 सत्र का प्रशिक्षण शुक्रवार को हो चुका था। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सरपंच भूषण सिन्हा की अध्यक्षता में सुबह में शुरू हुए पांचवें सत्र में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा ने व्यक्तित्व विकास और सोशल मीडिया के महत्व के विषय में चर्चा किया एवं कार्यकर्ताओं को व्यक्तित्व विकास के विषय में बताते हुए निजी एवं सामाजिक जीवन में सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला। वही छठे सत्र में पार्टी के वरिष्ठ सुमेर राय की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह ने पंचायती राज चुनाव एवं एफ पी ओ की कार्य संरचना के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए इस विषय को सभी प्रशिक्षुओं के समक्ष रखा एवं सातवें सत्र में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नारद मांझी की अध्यक्षता में श्री सिंह ने “2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव एवं भाजपा एवं हमारा दायित्व” विषय को रखा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सातों सत्र पूर्ण होने के बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ शिविर के समापन के मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज गिरी, इसुआपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष शारदानंद प्रसाद सोनी, कृष्णा महतो, सत्यदेव साह, महेश पंडित, अनारमा पांडेय, सुरेंद्र राम, योगेंद्र महतो समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा