गरीबों की जमीन का मापी पर वन विभाग के फॉरेस्टर ने लगाया रोक
गोविंदपुर (नवादा)। गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के कमालपुर गांव की महादलित परिवारों को शनिवार को सरकार के दिशा-निर्देश पर अंचलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को अंचल अमीन के द्वारा जमीन का मापी किया जा रहा था, सूचना मिलते ही वन विभाग के फॉरेस्टर अरविंद रजक ने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर मापी पर रोक लगा दिया। जिससे सभी महिलाओं में गुस्से की लहर दौड़ पड़ा। बताया जाता है कि कमालपुर गांव की 45 घरों के भूमीहीन महादलित परिवारों को सरकार के दिशा-निर्देश पर अंचलाधिकारी ने पांच-पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराया गया। सीओ वर्षा रानी ने सभी महिलाओं के साथ अंचल अमीन रामपाल महतो को साथ में भेज कर जमीन की मापी कराकर जमीन सौंपने की बात कहा गया ताकि सभी महिलाओं घर बना कर जीवन यापन कर सके। जमीन मापी कि सुचना मिलते ही वन विभाग के फॉरेस्टर अरविंद कुमार ने पहुंच कर जमीन मापी करने पर रोक लगा दिया अरविंद कुमार ने बताया कि गरीबों को जमीन जो दिया जा रहा है वह जमीन फॉरेस्ट के अंदर में आता है पहाड़ और जंगलों की सुरक्षा के लिए ट्रेंच चलाया गया ताकि कोई भी जानवर जंगल में प्रवेश ना करें।ट्रेंच के अंदर में सभी महिलाओं को जमीन दिया जा रहा था जिसके कारण रोक लगा दिया गया इस बात की जानकारी डीएफओ को भी दी गई है उच्च पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर वन विभाग के द्वारा मापी किए जाने के बाद ही कुछ किया जा सकता है। वहीं जमीन मापी को लेकर खुशबू देवी बुधनी देवी सुशीला देवी गायत्री देवी रेखा देवी रिंकू देवी रूबी देवी सुनीता देवी ने बताई की सरकार के द्वारा हमलोग 45 महिलाओं को बंदोबस्ती कर पांच पांच डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया है जो 2 साल बीत चुका है लेकिन अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है उन्होंने बताया कि खेसरा नंबर 7563 और खाता नंबर 1028 में दिया गया है लेकिन इस जमीन पर वन विभाग के द्वारा रोक लगाया जा रहा है जिसके कारण जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है। महिलाओं ने बताया कि 2 दिन के अंतराल में जमीन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तो अंचल कार्यालय में अंचला अधिकारी से मिलकर शिकायत किया जाएगा वहीं समाजसेवी अजय यादव ने बताया कि गरीब परिवारों को जल्द ही जमीन उपलब्ध करा दिया जाए ताकि अपना जीवन यापन कर सके। वन विभाग और अंचलाधिकारी दोनों की मौजूदगी में जमीन की मापी कराकर सभी गरीब परिवारों को जमीन सौंपा जाए ताकि गरीब परिवार खुशहाल जिंदगी जी सके।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम