कई वार्ड के लोगों का नाम इधर से उधर, बीडीओ से किया शिकायत
नरहट (नवादा)। ग्राम पंचायत नरहट कई वार्डो के मतदाताओं का नाम इस वार्ड से उस वार्ड में कर दिया गया है ,जिससे मतदाताओं में नाराजगी देखी जा रही है। सैकड़ों मतदाताओं का हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ राजमिति पासवान को देकर मतदाताओं को वास्तिविक वार्ड में नाम जोड़ने का आग्रह किया गया है। इस मामले में लोगों की आवाज बनते हुए समाजसेवी प्रमोद सिंह ने ईमेल के माध्यम से नवादा डीएम रजौली एसडीओ एमएलसी नीरज कुमार को आवेदन पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। मतदाता चंचला देवी, श्याम कुमार, उमेश सिंह, सुमा देवी, रविन्द्र सिंह, बेबी देवी, जानकी देवी, शीला देवी समेत 108 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन में यह बताया गया है कि इस सम्बंध में पंचायत सचिव नरहट रविन्द्र सिंह को आपत्ति वाला फॉर्म 30 जनवरी के पहले दिया गया था। सचिव यह बताया गया था कि सुधार करने के लिए सरकारी कोष में प्रति फॉर्म रुपया लगता है। सचिव द्वारा प्रति फॉर्म राशि भी लिया गया है। फिर भी सुधार नही किया गया है। पत्नी एवं पति को भी अलग अलग वार्ड में कर दिया गया है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से बीडीओ एवं वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुधार की मांग की है। कार्यवाई नही होने पर 14 फरवरी को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करने का जिक्र किया गया है। इस सम्बंध में पंचायत सचिव रविन्द्र कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नंबर बंद पाया गया।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम