अपर समाहर्ता ने कैथिर ग्राम में सामुदायिक पुस्तकालय का किया उद्घाटन
हिसुआ (नवादा)। अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह ने शनिवार को हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत कैथिर पंचायत में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन फीता काटकर किया । इस मौके पर उन्होंने कहा सामुदायिक पुस्तकालय का असर समाज के सभी छात्रों तक पहुंचेगा । यहां बिना किसी से भेद-भाव के सभी बच्चों को पुस्तकालय में पढ़ने का मौका मिलेगा, जिससे उनके ज्ञान में बृद्धि हो सके । उन्होनें कहा पुस्तकालय को राजनीति से हमेशा दूर रखना होगा ताकि एक अच्छे माहौल में बच्चे निश्चिंत होकर अध्ययन के लिए प्रेरित हो सके। पंचायत स्तर पर सामुदायिक पुस्तकालय निर्माण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में प्रगति लाना है। शिक्षा के लिए यह एक सशक्त माध्यम है। विशेषकर युवा वर्ग प्रभावित होकर अच्छे रास्ते पर चल सके, गलत रास्ते को त्यागें। सामुदायिक पुस्तकालय शिक्षा की ओर एक अच्छी शुरूआत है, इसे डीआरसीसी से जोड़कर बड़े पैमाने पर युवा वर्ग को लाभ मिलेगा। इसके माध्यम से क्वीज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पुलिस भर्ती , रेलवे, बैंकिंग, बीपीएससी, यूपीएससी जैसे प्रतियोगिता के लिए युवा वर्ग को तैयार किया जायेगा। इस कार्य के लिए विशेषज्ञयो की भी व्यवस्था की जायेगी। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, मुखिया नीरज कुमार शैंपू ,उपमुखिया कुंदन कुमार, सरपंच सुधीर चौधरी, वार्ड सदस्य मुन्नी देवी, रंजन कुमार, अरुण गोप, मनोज कुमार, कृष्णा यादव, पुकी सिंह, टीपू सिंह, विवेक सिंह गगन सिंह आदि मौजूद थे ।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम