नवादा के सड़क हादसे में दो व्यक्ति जख्मी
- इलाज के दौरान अस्पताल व्यवस्था की खुली पोल
हिसुआ (नवादा): हिसुआ पथ पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बड़ैल ग्राम के समीप दो वाहनों की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए । स्थानीय ग्रामीनों के सहयोग से दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है । इलाज के दौरान सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल खुल गयी । स्ट्रेचर पर सड़क दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों को समाज सेवी अधिवक्ता डॉ राकेश कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव अनवर भट्ट के पुत्र और हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतु सिंह के सहयोगी मोहसीन भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया । हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी नेता तितय सिंह व जदयू नेता मंजूर आलम के भाई सड़क हादसे में घायल हो गए । दरअसल नवादा-गया रोड पर महुली पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी नवादा सदर अस्पताल पहुंचे। वहां उन्हें एक्सरे एवं अन्य जांच के लिए कहा गया, लेकिन एक्सरे रूम तक ले जाने के लिए अस्पताल की तरफ से फरियाद करने के बावजूद स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं की गयी। कहा गया कि मरीज को गोद में उठाकर ले जाइए। लेकिन, मौके पर परिजन नहीं होने की वजह से घायल मरीजों को एक्सरे रूम तक ले जानेवाला कोई नहीं मिला। अंत में समाजसेवी डॉ राकेश कुमार सिन्हा, मोहसिन भट्ट, संजय सिंह आदि ने मरीजों को लाश ढोनेवाले विदाउट ह्वील स्ट्रेचर पर लादकर एक्सरे रूम तक ले गये। जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य और भाजपा नेता नवीन केसरी को भी इस बाबत सूचित किया गया। बावजूद इसके अस्पताल कर्मियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बिहार में स्वास्थ्य विभाग की हालत को बताने के लिए यूं तो अनेक उदाहरण हैं, लेकिन नवादा सदर अस्पताल का यह हाल देख वस्तुस्थिति को आसानी से समझा जा सकता है। सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को लाने-ले जाने के लिए ह्वील स्ट्रेचर की व्यवस्था तो नहीं ही है, विदाउट ह्वील स्ट्रेचर है भी तो उसे ले जाने के लिए वार्ड बॉय उपलब्ध नहीं रहते।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम