मशरक में विद्युत बिल बकाया रखने पर पांच दर्जन लोगों का कटा कनेक्शन
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। सारण के विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देशानुसार गठित छापामारी दल ने मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा का बिल बकाया रखने पर पांच दर्जन लोगों का कनेक्शन काट दिया गया। जिसमें विधुत उपभोक्ता में हड़कंप मच गया है विजली विभाग मशरक के जेई विक्रम कुमार ने बताया कि बकाया राशि रखकर भी विधुत जलाने पर सरदारगंज में 36, विशुनपुरा गांव में 23 और सेमरी गांव में 28लोगो का कनेक्शन काट दिया गया। जिन विधुत उपभोक्ताओं का बकाया बिल दो हजार से भी अधिक होगा उनका विधुत कनेक्शन काट दिया जाएगा। इससे बचने के लिए विधुत उपभोक्ता से मेरा निवेदन है कि आप सभी विधुत का बकाया राशि जल्द जमा करा दें। नहीं तो विधुत कनेक्शन काट दिया जाएगा। वही जिन लोगों का कनेक्शन काट दिया गया यदि बकाया राशि जमा किए बिना बिजली जलाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा