बहरौली गांव में अग्नि कांड पीड़ित को सीओ ने सौंपा चेक
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बहरौली गांव में पिछले दिनों बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने पर लाखों रूपये की संपति जलकर राख हो गयी जिसमें पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया था। शनिवार को अंचल कार्यालय में सीओ ललित कुमार सिंह के द्वारा पीड़ित शिवानी सिंह पति भीम सिंह और शम्भू नाथ सिंह पिता- देवेन्द्र सिंह को 9800 सौ रुपए का चेक अलग-अलग सौंपा। मौके पर मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि पंचायत की जनता का वे सेवक हैं उनकी हर सुख-दुख में वे हमेशा खड़े रहते हैं। पंचायत में सड़क हों या नाला उन्होंने हमेशा विकास किया है।बिजली के शार्ट सर्किट से दो परिवारों का लाखों रूपये का समान जलकर राख हो गया था वही परिवार के अधिकांश पुरुष सदस्य रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में रहते हैं।उनको सरकारी सहायता के रूप में चेक दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा