ज्ञानेश्वर जी की अध्यक्षता में गड़खा के स्कूल में हुई जेपी संघ की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। जेपी संघ की बैठक संत ज्ञानेश्वर जी की अध्यक्षता में रविवार को गड़खा के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में हुई। इस बैठक में आगे की रणनीति तय करते हुए ये फैसला किया गया कि जिला में हर सरकारी विभाग में फैले भ्रष्टाचार को संगठन द्वारा उजागर किया जाएगा और लोगों को जागरूक करके भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता से लडने को प्रेरित किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आंदोलन शुरु किया था उसे आज की युवा पीढ़ी साकार करेगी। ऊपर से लेकर नीचे तक कमीशन में सबकी हिस्सेदारी को समाप्त करने की जरूरत है ताकि आमलोगों तक सभी योजनाएं पूरा पूरा आसानी से पहुंच सके। मौके पर दर्जनों लोगों ने जेपी संघ की सदस्यता ली और आजीवन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का निश्चय किया। महासचिव ओम प्रकाश, कन्हैया पहलवान, जे.पी. सिंह, राकेश कुमार,त्रिपुरारी सिंह, कुमार शिवम, छोटेलाल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा