बनियापुर में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार शुरू हुई वर्ग 06 से 08 की संचालन
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। विभागीय निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रति एहतियात बरतते हुए सोमवार से प्रखंड के मध्य विद्यालयों में कक्षा 06-08 तक का वर्ग संचालन औपचारिक तौर पर प्रारंभ हो गई। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर मार्च के अंतिम सप्ताह से ही स्कूलो में पठन-पाठन बंद कर दिए गए थे।लगभग ग्यारह महीने बाद सोमवार को स्कूल परिसर छात्र/ छात्राओं की चहलकदमी से गुलजार दिखा।बनियापुर मुख्य बाजार के समीप स्थित कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर में निर्धारित समय से शिक्षको और छात्रों की उपस्थिति दर्ज हुई। जहाँ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्ग संचालन शुरू की गई। निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सह एचएम जलालुदीन ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रथम दिन 50 प्रतिशत छात्रों को ही विद्यालय बुलाया गया है।जबकि शेष छात्रों को अगले दिन बुलाई जाएगी।वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि समाजिक दूरी का पालन करते हुए छात्र/छात्राओं को बैठने की व्यवस्था की गई है।साथ ही सभी बच्चों के बीच मॉस्क का भी वितरण किया जाएगा।हालांकि प्रथम दिन उपस्थिति औसत से कम रही।सभी बच्चों को पठन-पाठन गतिविधि का पूरा-पूरा लाभ मिल सके को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अलग-अलग दिन के लिये अलग-अलग छात्रों को विद्यालय बुलाने की बात बताई गई।हालांकि अभिभावकों ने बातचीत के क्रम में बताया कि व्यवस्थित रूप से पूर्व की भांति वर्ग संचालन में अभी समय लगेगा।बहरहाल वर्ग संचालन प्रारंभ होने से छात्र और शिक्षकगण काफी उत्साहित दिखे।बताते चले कि कक्षा 09-12 तक के छात्र-छात्राओं के लिये गत चार जनवरी से ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग संचालन शुरू कर दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा