समावेशी शिक्षा पर शिक्षकों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। बीआरसी के सभागार में सोमवार को समावेशी शिक्षा पर एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक दुर्गेश सिंह और विजय सिंह के द्वारा विभिन्न विद्यालयों से चयनित तीस शिक्षकों को निःशक्त बच्चों से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि दृष्टि बाधित, श्रवण अक्षमता, अस्थि निशक्तता ,मानसिक रोगी, बौनापन सहित इक्कीस दिव्यांग के प्रकार होते हैं जिसको पहचान कर उनकी कमजोरियों के अनुसार समावेशी कक्षा में भागीदारी सुनिश्चित कराना है। प्रशिक्षणोपरांत प्रशिक्षित शिक्षकों को बीईओ प्रतिभा कुमारी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर बीआरपी कवींद्र रेणु, रमेश कुमार सिंह, सीआरसी संतोष कुमार, संतोष वर्मा, अफसर अली खां, पूनम कुमारी, डाटा ऑपरेटर फैज अनवर मौजूद थे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली