शिक्षा पाने की उमंग: स्कूल में शिक्षकों ने छात्राओं का स्वागत बैलून दे कर किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। नगरा प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लोहा छपरा में सोमवार को छात्र- छात्राओं का स्वागत विद्यालय परिवार के शिक्षकों द्वारा बैलून दे कर किया गया साथ ही सैनिटाइजर का भी प्रयोग किया गया। गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन के बाद क्षेत्र में पहली बार विद्यालय खुलने से छात्र- छात्राओं में देखा गया उत्साही माहौल। वही विद्यालय के शिक्षक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार के डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह के द्वारा 6 से 8 वर्ग के बच्चों का रोस्टर सिस्टम के तहत एवं सरकार द्वारा दिये गये कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने के साथ पठन- पाठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के साथ ही विद्यालय सभी छात्र- छात्राओं के माता-पिता की सहमति भी प्राप्त करना है। वहीं छात्र-छात्राओं को स्वागत करने में प्रमोद कुमार सिंह प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह मुकेश कुमार अनीता कुमारी, गायत्री कुमारी बैलून प्राप्त कर स्वीट, सरिता कुमारी, साक्षी कुमारी ने भी अपनी खुशी का इजहार किया कामना अंसारी अजमेरी खातून आदि छात्राएं मौजूद थी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के आदेश अनुसार विद्यालय 6 से 8 वर्ग के पहले दिन छात्राओं को एवं दूसरे दिन छात्रों को बुलाया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा