एमएलसी प्रत्यासी सुधांशु रंजन ने सिक्का उछाल कर मैच का किया शुभारंभ
संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। प्रखंड के जैतपुर नयका टोला क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में काली स्थान के समीप खेल के मैदान में सोमवार को खेले गए क्रिकेट टूनामेंट के द्वितीय सेमी फाइनल मैच में मनीष-11 क्रिकेट क्लब दाउदपुर ने सोनिया-11 क्रिकेट क्लब को पराजित कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि एमएलसी निकाय पद के प्रत्यासी सुधांशु रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा सिक्का उछाल कर मैच का शुभारंभ किया। जिसमें मनीष-11 के कप्तान बिट्टू सिंह ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। वहीं सोनिया क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर मे सभी विकेट गंवा कर 113 रन ही बनाए। जिसके जबाब में खेलने उतरी मनीष-11 ने 9 ओवर में 2 विकेट गंवा कर लक्ष्य को हसिल कर लिया। मौके पर जैतपुर पंचायत के मुखिया बच्चा राम, उप मुखिया उमेश गौस्वामी दिलीप प्रसाद आदि अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि