मुबारकपुर में नाला को जबरन बंद कर पानी रोकने की शिकायत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मढ़ौरा (सारण)। प्रखंड के मुबारकपुर में नाली का मुंह बंद कर पानी को रोकने कि शिकायत ग्रामीणों ने सीओ से की है ग्रामीणों में शामिल शिव शंकर प्रसाद गुप्ता हेमन कुमार गुप्ता शहीद अन्य ने एक लिखित शिकायत अंचल पदाधिकारी को दी है । शिकायत में कहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा सरकारी गैरमजरूआ मालिक और आम जमीन से निकले नाले का अतिक्रमण कर लिया गया है । इससे पानी का बहाव रुक गया है नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है । पानी सड़क पर जमा होने से लोगों को आने जाने में गंभीर परेशानी हो रही है । आवेदन में यह भी कहा गया है की सीओ के द्वारा उक्त जमीन में जांच करके अतिक्रमण हटाकर नाला के पानी के बहाव को बाधित नही करने का निर्देश दिया गया था । इसके बाद भी नाला का अतिक्रमण करके पानी के बहाव को रोककर प्रशासनिक निर्देश की अवलेहना की जा रही है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा