उत्तराखंड में हुए तबाही में तरैया का एक और युवक शामिल, मिला कोई सुराग
- घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
- घटना के बाद गांव में छायी मातमी सन्नाटा
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव का रहने वाला एक युवक उत्तराखंड में हुए तबाही का शिकार हो गया है। अबतक उसकी कोई सुराग नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी रामदास राय का 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार का उस भयानक तबाही का शिकार हो गया है जिसकी अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर बांध टूटने से उत्पन्न भारी तबाही की स्थित के बाद से ही सोनू के साथी एवं उसके परिजन उसको फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसका मोबाइल स्विचऑफ आ रहा हैं। लापता सोनू का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं परिजनों को इसकी सूचना फोन पर सोनू के चचेरे मामा ने दी जो उसके साथ में रहकर एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। तबाही के बाद सोनू के लापता होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर घटना के बाद से ही गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। इस भयानक तबाही में लापता सोनू की मां मूंगा देवी एवं भाभी उर्मिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद वृद्ध दादी धूपी कुँअर सदमे से बेसुद पड़ी हुई है। परिजनों ने बताया कि सोनू की शादी सिवान जिले के बसाव भट्ठी में तय हो चुकी थी, जो इसी वर्ष तिलक 12 जून एवं विवाह 15 जून को होने वाली थी। वह पांच भाई और एक बहन में मंझले नम्बर पर था। इसके पहले वह बैंगलुरू में रहकर काम कर रहा था और एक माह पहले ही गांव के एक ठीकेदार के साथ अधिक पैसा कमाने के लालच में उत्तराखंड गया हुआ था। उत्तराखंड में वह एक प्राइवेट फैक्टी में वेल्डिंग का काम कर रहा था। उसे क्या पता कि अब उसकी कमाई का अंतिम छन चल रहा है, और काल उसका वहीं इंतजार कर रहा है। इस भयानक तबाही ने उसकी भरीपूरी जिंदगी को उजाड़ कर रख दिया। परिजनों ने बताया कि घटना के एक दिन पहले शनिवार को रात्रि में सोनू घर के सभी सदस्यों एवं रिश्तेदारों से फोन पर बात किया और रविवार को ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न तबाही का शिकार हो गया, जिसका अबतक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार की सुबह तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया तो उसके पिता रामदास राय एवं गांव के अन्य लोग उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। आपको बता कि रविवार को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर बांध टूटने से उत्पन्न बाढ़ की तबाही में कितने लोग फंसे हुए हैं। स्थानीय स्तर पर व सेना के जवानों द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है। अबतक कई लोगों को सुरक्षति बाहर निकाला जा चुका है, जबकि कई लोगों के उसी दबे होने की आशंका जताई जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन