नगरा (सारण)- प्रखंड के खैरा भट्ठी के समीप लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद तीन दिन से किसी तरह पेट भरकर जीवन यापन करने चला रहे भिखारी भांट के परिवार के तरफ स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधियों की मदद के हाथ बढ़ने लगा है। बतादे की इस घर मे 19 सदस्य है।बताया जाता है कि इस भांट परिवार के घरों में बीते तीन दिनों से राशन नही होने के वजह से इनके घर मे खाना नही बन रहा था। आस परोस के सहयोग से उनका जीवन यापन चल रहा था।क्योंकि कबाड़ी खरीद बिक्री का कार्य करके इनके घर चलता था।लाकडाउन होने के बाद इनका कार्य बंद है।भिखारी भांट में परिवारों ने बताया कि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शत्रुधन भक्त, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बब्लू मिश्रा, पटना विमान संचालन समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी रूपेश कुमार सिंह, इरशाद आलम, जावेद आलम,सहित कई अन्य समाज सेवियों के तरफ से मदद मिलना शुरू हो गया है।समाज सेवियों ने कहा कि आगे भी हर सम्भव मदद किया जाएगा।परिवार के लोगो ने मीडिया सहित समाज सेवियों को धन्यवाद दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी