अंबेडकर जयंती पर दीपोत्सव मनाने की तैयारी में जुटे जदयू एवं कई सामाजिक संगठन के अंबेडकरवादी
छपरा(सारण)। जिले में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर सभी अंबेडकरवादी, सामाजिक एवं राजनीतिक दल के नेता तैयारी में जुट गये है। जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ईश्वर कुमार राम, अंबेडकर रविदास महासंघ, अंबेडकर लोक सेवा सदन सहित कई लोग की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने सभी दलित, महादलित एवं पिछरा, अतिपिछड़ा वर्ग के बहुजनो को आगामी 14 आप्रैल को बाबा साहेब ड्रा भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर शाम में दीपावली मनाने की अपील किया गया है। साथ ही शहर के कई मुहल्ले व वार्डो में बाबा साहेब की जयंती पर दीपोत्सव मनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। कमिटी के द्वारा काफी मात्रा में मोमबत्ती और दीप की खरीदारी कर ली गई हैं। जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वर कुमार राम ने कहा कि करोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण से देश में इस आपातकालीन स्थिति को देखते हुए संक्रमण से आम लाेगों को सुरक्षित करने को लेकर लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग बनाकर बाबा साहेब के सम्मान में दीपोत्सव का त्योहार मनाएंगे। बाबा साहेब की जयंती पर दीपोत्सव मनाने के लिए मनोज कुमार, संतोष कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, अमरजीत कुमार,नंदू कुमार, गुडडू राम, शत्रुध्न राम, जितेंद्र राम, रामलायक भारती, राज कुमार राम, शिव शंकर राम, उत्तम कुमार, रवि कुमार, अवधेश कुमार, विक्की कुमार, दिनेश चंद्र, सुधीर कुमार, विनोद कुमार सहित हजारों घरो में बाबा साहेब की जयंती पर दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। डॉ. अंबेडकर की जयंती पर दीपोत्सव मनाने की सभी तैयारियों को पुरी कर ली गई हैं। जदयू नेता ने कहा की बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के त्याग बलिदान के कारण संविधान के माध्यम से दलित पिछड़ा, शोषित समाज में धीरे-धीरे समानता का प्रकाश फैल रहा हैं। बाबा साहेब ने महिलाओं एवं पुरुषों की शिक्षा समानता एवं आरक्षण का अधिकार देकर प्रकाशित किये। वहीं अंबेडकर रविदास महासंघ के नेता श्रीभगवान राम, अधिवक्ता रामराज राम, रामलाल राम ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर दीपावली धुमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। उधर अंबेडकर लोक सेवा सदन के अध्यक्ष रंधीर कुमार मांझी ने कहा कि मशरक एवं पानापुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में अंबेडर जयंती पर दीपावली मनाया जाएगा। सभी तैयारियों को पुरा कर लिया गयाा है। अंबेडकरवादियो ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के त्याग, बलिदान के कारण संविधान के माध्यम से दलित, पिछड़ा, शोषित समाज में धीरे-धीरे समानता का प्रकाश फैल रहा है। बाबा साहब में महिलाओं एवं पुरूषों को शिक्षा, समानता एवं आरक्षण का अधिकार देकर प्रकाशित किया है। जिनके याद में आगामी 14 अप्रैल को दर्जनों अनुसूचित जाति-जनजाति गांव अंबेडकर अनुयायियों के द्वारा दीपोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा। ताकि समाज में जागरूकता आ सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा