बीडीओ, सीओ, ईओ व थानाध्यक्ष सहित 39 ने कराया कोविड-19 का वैक्सीनेशन
एकमा (सारण)। एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को कोविड-19 के वैक्सीनेशन के विशेष प्रथम सत्र के दौरान बीडीओ, सीओ, नगर पंचायत के ईओ, थानाध्यक्ष आदि के अलावा प्रखंड, अंचल, नगर पंचायत कार्यालय के कर्मियों सहित लगभग 39 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि के प्रथम सत्र के वैक्सीनेशन में एकमा बीडीओ डॉ कुंदन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाया। बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया कि यह टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग आश्वस्त होकर यह वैक्सीन लगवाएं। वहीं एकमा अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने भी कोविड-19 का टीकाकरण लिया। वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने कहा कि किसी तरह के अफवाहों से बचते हुए अपनी बारी आने पर कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस दौरान बीडीओ डॉ. कुन्दन, सीओ कुमारी सुषमा, ईओ सुनील कुमार, एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के अलावा प्रखंड, अंचल व नगर पंचायत कर्मचारियों ने भी अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाया। इस वैक्सीनेशन के विशेष सत्र के सफल संचालन में सीएचसी प्रभारी डॉ साजन कुमार, डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ सुशील कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा