तरैया में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
तरैया (सारण)। प्रखंड के बेनीपुरी नगर स्थित वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में शनिवार को भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें क्षेत्र भर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन कुल 4 सत्रों में पार्टी के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह, प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी हरेंद्र सिंह, अवकाशप्राप्त बीईओ सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रव्जलित किया गया। पहले सत्र में अवकाशप्राप्त बीईओ श्री त्रिपाठी की अध्यक्षता में विधायक श्री सिंह द्वारा पार्टी के इतिहास विकास विषय को रखा गया। वहीं दूसरे सत्र में तरैया मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में संघ के स्वयंसेवक रहे अवकाशप्राप्त प्राचार्य नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पार्टी की कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में कार्यकर्ताओं की भूमिका विषय को रखा गया एवं इस विषय से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता बीरबली सिंह पटेल की अध्यक्षता में विद्या भारती के प्रांत सेवा प्रमुख प्रमोद कुमार ठाकुर ने विचार परिवार विषय को रखा एवं समान विचार वाले संगठनों से समन्वय के विषय में प्रशिक्षण वर्ग में बैठे प्रशिक्षुओं को बताया। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोरख राम की अध्यक्षता में संपन्न हुए चौथे सत्र में स्थानीय विधायक श्री सिंह ने सैद्धांतिक अधिष्ठान विषय को रखते हुए पार्टी के सिद्धांतों एवं सैद्धांतिक अधिष्ठानों के विषय में वर्ग में मौजूद प्रशिक्षुओं के समक्ष रखा। मौके पर पार्टी के महामंत्री योगेन्द्र सिंह कुशवाहा, कुमार संजीव रंजन उर्फ राजा सिंह, पूर्व सरपंच राजेश सिंह उर्फ राजू सिंह, शत्रुघ्न नारायण सिंह, चंद्रदीप महतो, ललन महतो, सुरेंद्र राम, गोरख राम, रमेश ठाकुर हरि किशोर सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा