पैक्स चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद जीत के जश्न में डूबे विजयी उम्मीदवारों के समर्थक
- दुरगौली से मुरारी सिंह और कवलपुरा से तारकेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने जीत दर्ज की
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के दो पंचायत दुरगौली और कवलपुरा पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए सोमवार को कराये गये चुनाव के बाद देर शाम को मनरेगा सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें दुरगौली पंचायत से मुरारी सिंह और कवलपुरा पंचायत में तारकेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव में जीत दर्ज किया। गहन सुरक्षा जांच के बाद प्रत्याशी एवं उनके द्वारा नामित ऐजेंट को मतणगणना कक्ष में प्रवेश दिलाया जा रहा था। प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद ध्वनि विस्तार यंत्र से परिणाम की घोषणा की जा रही थी। परिणाम को सुनने के लिए मतगणना कक्ष के बाहर देर संध्या तक समर्थकों की भीड़ जुटी रही और अपने-अपने प्रत्याशी की जीत की गणना में समर्थक जुटे रहे। इसी बीच बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा,सीओ ललित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मतगणना कक्ष का जायजा लेते चुनाव कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते दिखे। मौके पर जानकारी देते प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना कक्ष में मतों की गिनती के लिए 2 टेबल लगाये गये है।जहां प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा मतों की गिनती की मतगणना कार्य को सफल बनाने के लिए आब्जर्वर अरूण कुमार सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी गोपालगंज के साथ 1 दंडाधिकारी के साथ 01 सेक्शन फाेर्स की प्रतिनियुक्ति की गई थी।मतगणना कार्य को सफल बनाने में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ ललित कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी अपने डयूटी पर तैनात दिखे।
दो पैक्स अध्यक्ष के विजयी उम्मीदवार के नामों की हुई घोषणा
दो पैक्स के मतों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। घोषित परिणाम के बाद विजयी उम्मीदवार के समर्थक जीत के जश्न में डूब गये। वहीं पराजित प्रत्याशी के समर्थक मायूस दिखे।पराजित उम्मीदवार के समर्थक चुनाव परिणाम की समीक्षा भी मौके पर कर रहे थे। दुरगौली पंचायत पैक्स से मिले चुनाव परिणाम में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुरारी सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रविकांत सिंह को पराजित किया।टोटल मत 718 थे जिसमें 389 मत पड़े थें जिसमें मुरारी सिंह को 232, रविकांत सिंह को 125, रद्द मतों की संख्या 32थी। वही कवलपुरा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर तारकेश्वर सिंह मुन्ना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुजित कुमार को 56 मतों से पराजित किया।टोटल मत 815 मतो में 511 वोटर ने मतदान किया था जिसमें तारकेश्वर सिंह मुन्ना को 199, रविन्द्र सिंह को 143, सुजित कुमार को 138 और अवैध मत 31पड़े है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा