नल-जल योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद भी नहीं मिला प्राकलन राशि, शिकायत दर्ज
- लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां वार्ड सदस्या ने दायर की परिवाद
तरैया/सारण। प्रखंड के पंचभिण्डा पंचायत के वार्ड संख्या-01 में नल-जल योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद भी उक्त योजना का निर्धारित प्राकलन राशि प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में वार्ड संख्या-01 की वार्ड सदस्य शायरा खातून ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष एक परिवाद दाखिल की है। जिसमें कहा गया है कि मेरे वार्ड में नल-जल योजना का कार्य पूरा हो गया है, और पानी सुचारू रूप से आपूर्ति की जा रही है। बावजूद अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा योजना की निर्धारित प्राकलन राशि मुझे उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया को शिकायत की गई है, बावजूद उनके द्वारा मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई। नल-जल योजना के क्रियान्वयन के समय मुझे आश्वासन मिला था कि योजना पूर्ण होने पर आपको प्राकलन राशि उपलब्ध करा दी जाएगी, तथा सात निश्चय योजना के अंतर्गत अन्य और कार्य कराने की अनुमति प्रदान की जायेगी। लेकिन आजतक मुझे प्राकलन राशि प्राप्त नहीं हुआ और न हीं अन्य योजनाओं के कार्य कराने की अनुमति प्रदान की गई। जिस कारण मेरी वार्ड विकास अधूरा है। इस सम्बंध में पूछने पर स्थानीय मुखिया यास्मीन खातून ने बताई की उक्त वार्ड सदस्या द्वारा एमबी-बुक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिस कारण राशि स्थानांतरित नहीं हो पाई हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली