जिलाधिकारी ने गुड सेमेरिटनों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने अपने कार्यालय कक्ष में आठ गुड सेमेरिटनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आप सभी लोगों ने बड़े पुण्य का कार्य किया है। आपके के सहयोग से लोगों को एक नया जीवन मिला, यह बड़ी बात है। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में दुर्घटनागस्त व्यक्तियों को समय रहते समुचित ईलाज मिल जाय तो उनका जीवन बचाया जा सकता है। आप सभी ने यह कार्य कर दूसरों के लिए नजीर पेश किया है जिलाधिकारी ने सभी आठ लोगों से यह जानना चाहा कि उन्होंने दुर्घटनागस्त लोगों को कैसे मदद की। सारण जिला के इसुआपुर प्रखण्ड के मितेश यादव जो वहाँ प्रखंड प्रमुख भी हैं जिन्हें गुड सेमेरिटन के रुप में सम्मानित किया गया, ने कहा कि वे पटना जा रहे थे। रास्ते में नयागाँव के पास स्कार्पियों की ठोकर से एक व्यक्ति दुर्घटनागस्त हुआ। उसकी स्थिति अच्छी नहीं थी उसे तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया, वहाँ इलाज कराया और उसे जरुरी रुपया भी दिया। वह व्यक्ति मढ़ौरा के बरदहियाँ गाँव का मनीष था जो ठीक होकर अपने घर वापस गया।
इसी प्रकार छविनाथ सिंह जो इसुआपुर के गमहियां के रहने वाले है ने बताया कि बस के उपर बैठकर सफर कर रहा 40 वर्षीय एक व्यक्ति इसुआपुर में अचेतपुर के पास सड़क पर गिर गया। उसे तुरंत वहाँ पीएचसी में पहुंचाया इलाज हुई परन्तु उसे बचाया नहीं जा सका। वह व्यक्ति मशरख प्रखंड का रहने वाला था। फिर उसके घर वालों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम कराया गया और लोगों को शांत कराया गया। हिन्दुस्तान समाचार के संवाददाता नीरज प्रताप ने बताया कि कार्यालय कार्य के बाद रात्रि में घर जा रहा था। रास्ते में 9 बजे दुर्घटनागस्त दो व्यक्ति इनई ग्राम के पास पड़े थें। तुरंत इसकी सूचना रिविलगंज थाना को दिया और उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल पहूचाया। दुर्घटनागस्त व्यक्ति मेथवलिया के उज्जवल राज एवं विकास राय थे जिन्हें बचा लिय गया।
सभी लोगों ने अपने-अपने किये गये कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा उनके कार्यों की प्रशंसा की गयी और उन्हें धन्यवाद दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को शीघ्र निकटवर्ती अस्पताल तक पहुंचाना बहुत जरुरी है। इसमें मदद करने वालों की धड़-पकड़ नहीं होती है बल्कि उन्हें सम्मानित किया जाता है। जिलाधिकारी के द्वारा नीरज प्रताप, रामपुकार राय, मुकेश कुमार चैरसिया, मितेश यादव एवं छविनाथ सिंह को सम्मानित किया गया एवं जिला परिवहन शाखा द्वारा उपलब्ध कराया गया एक-एक हेलमेट भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश एवं परिवहन शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क