रेलवे से सेवानिवृत्त गार्डों को दी गई भावभीनी विदाई
अरूण विद्रोही की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्युज।
छपरा (सारण)। वाराणसी मण्डल के छपरा जं० से अपनी सेवा पूरी कर बेदाग़ सेवानिवृत्त होने वाले मेल/एक्सप्रेस गार्ड अशोक कुमार प्रथम एवं अशोक कुमार सिंह को भाव भीनी विदाई दी गई। छपरा जं० स्थित डारमेट्री में एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व गार्ड ए एम सिंह एवं संचालन गार्ड कन्हैया कुमार ने किया। दोनों सेवानिवृत्त गार्डों को फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक , सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर , पीआरकेएस के मण्डल अध्यक्ष व शायर ऐनुल बरौलवी तथा विभिन्न विभागों के रेल कर्मचारी उपस्थित होकर सेवा निवृत्त रेलकर्मचारी अशोक कुमार प्रथम तथा अशोक कुमार सिंह को बाक़ी जीवन की सलामती की बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दिये। उपस्थित सभी लोगों ने अपने – अपने विचार रखे और दोनों के शेष जीवन की मंगलकामना की। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष एवं मशहूर शायर ऐनुल बरौलवी ने भी सेवानिवृत्त गार्डों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं और कहा कि आज के माहौल में बेदाग़ सेवा निवृत्त होना किसी भी रेलकर्मचारी के लिए खुशी की बात है। आज रेल प्रशासन और केन्द्र सरकार हर तरह से कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ रही है और नये-नये क़ानून बनाकर प्रताड़ित कर रही है। कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है कि यूनियन के सक्रिय होने से ही कोई कर्मचारी अपनी नौकरी खुशी-खुशी पूरी कर पाता है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ हर पल रेलकर्मचारियों के सुख-दुख में इनके साथ है। शुभकामनाएँ देते हुए मण्डल अध्यक्ष एवं शायर ऐनुल बरौलवी ने कहा-
तुम जहाँ भी रहो , तुम सलामत रहो ।
ज़िन्दगी में खुशी ही खुशी हो तेरी ।।
कोई दुनिया की नज़रें लगे ना तुझे ।
खुश रहो तुम सदा , ये दुआ है मेरी ।।
शुभकामनाएँ देने वालों में प्रेमनाथ सिंह, एस० के० श्रीवास्तव, ए एच अंसारी, ललन कुमार शर्मा, अभिताभ गौतम, रामानंद शर्मा , ओपी शर्मा, कन्हैया कुमार, उपेंद्र कुमार, एच एल राम, गोपेश्वर राय, ललन प्रसाद , रणजीत कुमार, अशोक कुमार तृतीय, कौशल कुमार, डी एम सिंह, डी के सिंह, ब्रजेंद्र कुमार, विपीन कुमार सिंह, मुद्रिका प्रसाद, ए एन खान, ए एम सिंह, दुखन राम, एम एन सिंहआदि थे। विदा होने वाले गार्डों के सम्मान में रात्रि में एक प्रीति भोज भी दी गई, जिसमें रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा