किसान आंदोलन के समर्थन में रेल चक्का जाम का बिहार में दिख रहा छिटपुट असर, पटरी पर उतरे नेता
पटना : दिल्ली में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में बिहार में विपक्षी नेताओं समेत प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि कानून के विरोध में जमालपुर मुंगेर के किसान मुंगेर रेलवे स्टेशन की पटरी पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। एनसीपी और माले कार्यकत्तार्ओं ने रेल रोको आंदोलन में शरीक हुए। विधि व्यवस्था बनाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ मुंगेर स्टेशन पहुंचे। उधर समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच कई स्टेशनों पर प्रदर्शनकारी झंडा-बैनर के साथ पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां कार्यकर्ता चार बजे तक रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे। किसानों के प्रदर्शनों को देखते हुए स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि रेल चक्का जाम और ट्रेन सेवाएं बाधित होने की आंशका के चलते पहले ही अलर्ट जारी किया चुका है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली