पटना : लाकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने पर पी.के.ने उठाया सवाल.. कहा स्थिति में तब भी सुधार नहीं हुआ तब ?
पटना। कोरोना वायरस यानी कोविड-16 बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया है। लोक डॉउन के बढ़ने के बाद इस पर प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई। राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए। प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लॉकडाउन2 के तर्कसंगत और तौर-तरीकों पर अंतहीन बहस करना व्यर्थ है। हालांकि असली सवाल यह है कि अगर 3 मई तक इस चुने हुए रास्ते पर रहने पर भी वांछित परिणाम नहीं मिलता है, तो क्या होगा? क्या हमारे पास कोई वैकल्पिक योजना है या जो है, वो सही है?


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली