कोरोना लॉकडाउन : पीएम मोदी का ऐलान, 20 अप्रैल से तालाबंदी से इनको मिल सकती है छूट
राष्ट्रनायक न्यूज। देश में कोरोना वैश्विक महामारी से निबटने की चुनौतियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल से इसमें सशर्त रूप से कुछ छूट दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि गरीबों की समस्याओं को देखते हुए जो इलाके हॉट स्पॉट की श्रेणी में नहीं आते वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है। अगले एक हफ्ते तक पूरे देश में लॉकडाउन को पूरी सख्ती से लागू कर हर क्षेत्र, इलाके, थाने, कस्बे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। उसके बाद स्थिति का आकलन करने के बाद ही छूट दी जाएगी। कोई नया इलाका हाॅट स्पॉट बनता है तो वहां दी गई छूट खत्म की जा सकती है। कहा कि अगले एक हफ्ते तक पूरे देश में लॉकडाउन को पूरी सख्ती से लागू कर हर क्षेत्र, इलाके, थाने, कस्बे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। उसके बाद स्थिति का आकलन करने के बाद ही छूट दी जाएगी। कोई नया इलाका हाॅट स्पॉट बनता है तो वहां दी गई छूट खत्म की जा सकती है।
पीएम मोदी ने जनता के सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों ने डटकर कोरोना का मुकाबला किया है। लॉकडाउन के बीच लोग नियमों का बंधकर पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत ने गहनता से प्रयास किए। नतीजतन भारत की स्थिति बाकी देशों की तुलना में काफी बेहतर है। पीएम मोदी ने बाकी देशों का हवाला देते हुए कहा कि एक महीने पहले की स्थिति का यदि आकलन करें तो इस दौरान कई देशों में कोरोना के कोरोना के 25 गुना मामले बढ़े, लेकिन भारत ने स्थिति को संभाला। जब देश में केवल 550 मामले ही थे तभी भारत में लॉकडाउन लागू कर दिया गया। जब देश में कोई कोरोना का केस नहीं था, उससे पहले ही एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई थी। भारत ने समय रहते इस दिशा में फैसले लिए, नतीजतन स्थिति नियंत्रण में है। लिहाजा हमको सोशल डिस्टेंसिंग समेत लॉकडाउन के नियमों का कठोरता से पालन करना चाहिए क्योंकि यदि ऐसा नहीं हुआ और संवेदनशली क्षेत्र बढ़े तो हम लोगों की मेहनत को चुनौती मिलेगी। हमारे प्रयास के अपेक्षित नतीजे नहीं मिलेंगे और चिंता बढ़ेगी।
पीएम मोदी की अहम बातें
- देश में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा
- जो इलाके हॉट स्पॉट नहीं, वहां 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जा सकती है
- अगर कोई इलाका फिर से हॉट स्पॉट बनता है तो वहां दी गई छूट खत्म की जा सकती है
- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें
- सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का ठीक से पालन करें
- सात बातों का खास ख्याल रखें
- नए हाॅट स्पॉट का बनना हमारे परिश्रम को चुनौती देगी
- अगले एक हफ्ते तक लॉकडाउन की सख्ती बढ़ाई जाएगी


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन