तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में दिव्यांगजनों के प्रमाण-पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए लगाए गए दो-दिवसीय शिविर का समापन हो गया। अंतिम दिन शुक्रवार को 124 दिव्यांगों ने अपने प्रमाण-पत्र जमा किये। जबकि पहले दिन गुरुवार को 155 दिव्यांगजनों के पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन कर उन्हें यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के ऑनलाइन सत्यापन के लिए लगाए गए कैंप में क्षेत्र के सैकड़ों दिव्यांग पहुंचे थे। जिस कारण प्रखंड मुख्यालय में दोनों ही दिन लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सारण जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में 2 फरवरी से 26 फरवरी के बीच दो दिवसीय शिविर का आयोजन कर प्रखंड भर के दिव्यांगजनों के प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है। जिसके अंतर्गत तरैया प्रखंड में 18 एवं 19 फरवरी को यह कैंप लगाकर कुल 279 लोगों का आवेदन लिया गया। आगे उन्होंने बताया कि जो भी लाभुक आवेदन देने से वंचित रह गए हैं, वे अपने पंचायत के आरटीपीएस काउंटर या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। दिव्यांगजनों को अपने प्रमाण-पत्र का ऑनलाइन सत्यापन कराकर यूडीआईडी कार्ड प्राप्त करना आवश्यक है। प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करने के बाद ऑनलाइन तरीके से बना हुआ यूडीआईडी कार्ड लाभुकों को डार्क के माध्यम से सम्बंधित व्यक्ति के पते पर भेज दिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी