एकमा (सारण)। जिला प्रशासन के निर्देश पर एकमा में पुलिस प्रशासन द्वारा छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर थाने के समीप बीडीओ डॉ.कुन्दन कुमार के नेतृत्व में मास्क जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें साबुन से हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाने व मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। सार्वजनिक रूप से बिना मास्क के घूम रहे 56 लोगों से 2800 रूपये की वसूली बीडीओ वपुलिस प्रशासन द्वारा किया गया। इसके बाद उन्हें नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराया गया। लोगों से सरकार के नियमों का पालन करने की हिदायत पुलिस प्रशासन द्वारा दिया गया। इस दौरान थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शुभनारायण तिवारी सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी