नई दिल्ली, (एजेंसी)। वरिष्ठ नागरिकों को आने वाले दिनों में अपनी आय पर अधिक टीडीएस (कमाई के स्रोत पर कर) देना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए कि 1 जुलाई, 2021 से प्रस्तावित टीडीएस के नए नियम में उन लोगों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है, जो आयकर रिटर्न भरने के दायरे में नहीं आएंगे। ऐसे में आशंका है कि वरिष्ठ नागरिक (80 साल से अधिक) जो अपनी बचत का अधिकांश पैसा एफडी के तौर पर रखते हैं उससे होने वाली ब्याज आय पर बैंक अधिक टीडीएस काट लेंगे।
सरकार ने नए नियम के मुताबिक, जिनकी सालाना आय आयकर छूट की सीमा से नीचे है उन्हें रिटर्न भरने की जरूरत नहीं है। वहीं, वैसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी आया 80 साल से अधिक है उनको पांच लाख तक की सालाना आय पर रिटर्न भरने से छूट है। ऐसे में अगर किसी वरिष्ठ नागरिक की सालाना ब्याज आय पांच लाख रुपये तक है तो उसे रिटर्न भरने की जरूरत नहीं है।
हालांकि, टीडीएस नियम के नए प्रस्ताव में इस विशेष उम्र वर्ग के लोगों के लिए कोई अलग से प्रावधान नहीं किया है। प्रस्तावित प्रस्ताव के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति दो वित्त वर्ष का रिटर्न फाइल नहीं करता है तो उस व्यक्ति से आयकर कानून के मुताबिक या पांच फीसदी की दर के मुकाबला दोगुना टीडीएस काटा जाएगा। नए नियमों के मुताबिक, जिन लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है, उन पर टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स (टीसीएस) भी ज्यादा लगेगा।
नए नियमों के मुताबिक, 1 जुलाई 2021 से पीनल टीडीएस और टीसीएल दरें 10-20 फीसदी होंगी जो कि आमतौर पर 5-10 फीसदी होती हैं। आईटीआर दाखिल नहीं करने वालों के लिए टीडीएस और टीसीएस की दर, 5 फीसदी या तय दर, जो भी ज्यादा हो, उससे दोगुनी हो जाएगी। डेलॉयट इंडिया के पार्टनर नीरू आहूजा ने कहा कि रिटर्न नहीं भरने वाले को इस तरह की कोई छूट नहीं है, लेकिन बिल लागू होने तक इंतजार करना होगा।
बैंक अभी एक वित्त वर्ष में 40 हजार से अधिक ब्याज आय होने पर आम लोगों से 10 फीसदी टीडीएस वसूलते हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा 50 हजार है। अगर, पांच लाख ब्याज आय है तो इस पर 10 फीसदी की दर से टीडीएस कटौती होगी। यानी 50 हजार रुपये की कटौती होगी। हालांकि, बैंक 10 फीसदी के बजाय 20 फीसदी की दर से टीडीएस कटौती कर सकते हैं।
उदाहरण के साथ इसे समझाते हुए, नवीन वाधवा, डिप्टी जनरल मैनेजर, आरएंडडी, टैक्समैन ने कहा, मान लीजिए, ए (80 वर्ष से अधिक आयु) की लगातार दो वित्त वर्ष में ब्याज से आय पांच लाख रुपये है। धारा194 के तहत दोनों वर्ष के लिए 50-50 हजार रुपया टीडीएस कटा गया है। ऐसे में आयकर कानून के तहत वह छूट की सीमा के अंदर है। ऐसे में उसने रिटर्न दाखिल नहीं किए। ऐसे में चालू वित्त वर्ष में धारा 206एबी के तहत उच्च दर से टीडीएस कटा जा सकता है।
बैंक द्वारा उच्च दर पर टीडीएस कटौती से बचने के लिए फर्म 15 जी/15एच को दिया जा सकता है जिसमें बताया जा सकता है कि आपकी आय छूट की सीमा से कम है। फर्म 15एच 60 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि फर्म 15 जी/15एच जमा करने पर क्या छूट दी जाएगी। इसके साथ ही 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को भी आयकर रिटर्न से छूट दी गई है। उनके लिए भी अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किया गया है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन