पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव में शुक्रवार की शाम सरस्वती पूजा विसर्जन में डीजे बजाते समय अश्लील गाना बजाने और तय समय के बाद विसर्जन करतें समय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरस्वती पूजा में विसर्जन करने के तय समय के बाद अरना गांव में मूर्ति विसर्जन की जा रही थी और ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे पर अश्लील गाना बजाया जा रहा था जिससे गांव से ही शिकायत दर्ज की गई और तब तक गश्ती पुलिस दल में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया तब तक पुलिस बल को देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मामले में पूजा समिति सदस्य रितेश कुमार शर्मा पिता-अनिल शर्मा,डीजे संचालक मनोज राय पिता-महेश राय गांव-पदमौल और अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई। ट्रैक्टर ट्राली,डीजे सेट,साउड सिस्टम,चोगा को जप्त कर लिया गया।वही थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी