किसानों के जागरूकता के लिए कृषि पाठशाला का हुआ आयोजन

मशरक थाना क्षेत्र के ग्राम कचहरी डुमरसन के प्रांगण में किसानों की जागरूकता के लिए किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच प्रतिनिधि हरे कृष्णा ठाकुर,लालबाबू राय, पौधा संरक्षण पदाधिकारी परमहंस झा, कृषि सम्यक जितेंद्र शाह, किसान अशोक यादव,परम आनंद राय, दर्शन रावल, शरण यादव,पवन सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे। मौके पर मौजूद किसानों के जागरूकता के लिए आधुनिक कृषि के बारे में बताया गया। मौके पर कृषि समवयक ने बताया कि किसान पाठशाला का उद्देश्य है राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है कृषि और कृषि से जुड़े क्षेत्र का समग्र विकास हो और तभी संभव है जब आधुनिक तकनीक का उपयोग कृषि एवं इससे जुड़े सभी क्षेत्रों में अधिक से अधिक किया जाए ताकि उत्पादन के साथ कृषि लागत के अनुपात में सुधार की बढ़ोतरी हो कृषि के आधुनिकरण से प्रभावी ढंग से किसान के खेतों तक पहुंचाने को नियमित करके सीखो प्राप्त विश्वास करें सिद्धांतों के आधार पर किसान पाठशाला की स्थापना की जा रही है जहां किसानों को खेती में उन्नत तकनीक की जानकारी से खेती में नुकसान से बचा जा सकें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम