तरैया (सारण)। प्रखण्ड के शाहनेवाजपुर गांव स्थित नेशनल एकेडमी स्कूल में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें चमन जी द्वारा दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा बटोहिया गीत की प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने मातृभाषा के विकास, संवर्द्धन एवं प्रयोग पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर शिक्षक रविन्द्र सिंह, मुस्तफा खान, सोनू कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, पंकज कुमार सहनी, सिकन्दर राय, अनिल कर समेत अन्य शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक पवन कुमार शर्मा तथा संचालन विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार साह ने किया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि