छपरा (वीरेंद्र यादव)। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर शहर के रतनपुरा ओझा टोली में स्पेशल आउट रिच कैम्प का आयोजन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मासुमगंज द्वारा रविवार को किया गया। इस कैम्प में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजीव रंजन सिंह द्वारा 150 लोगों का इलाज किया गया। कैम्प में शुगर, बीपी व हिमोग्लोबिन की जाँच कर उन्हें आवश्यक परामर्श व नि:शुल्क दवायें भी दिये गये। इस दौरान टीकाकरण का भी कार्य किया गया।कैम्प में दो बच्चों तथा एक गर्भवती महिला का एएनसी जाँच भी किया गया। कैम्प में एएनएम उर्मिला कुमारी, रंजन कुमारी, कंचन कुमारी, सुप्रिया कुमारी, पुष्पा कुमारी, लैब टेकनिशियन कुमारी प्रतिभा, डाटा आपरेटर निरज कुमार, चतुर्थवर्गीय कर्मी किशोर कुमार, आशा, कुमकुम देवी व वार्ड 10 के पार्षद का सराहनीय सहयोग रहा। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कैम्प में जांच के दौरान गंभीर रूप से पीड़ित कुछ मरीजों को आवश्यक उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर भी किया गया। उन्होंने बताया कि कैम्प में शुगर, बीपी, एनीमिया व चर्म रोग के अधिकांश मरीज पाये गये।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम