परसा (सारण)। शोभे परसा-परसा मथुरा स्थित मारुति नंदन महावीर मंदिर के तीसरे वार्षिकोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर के संरक्षक सह समाजसेवी इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इसे सफल बनाने को लेकर गठित कमिटी पूरी सक्रियता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर युद्धस्तर पर पूरी भक्तिभावना के साथ सहयोग कर रहे हैं। मारुति नंदन महावीर मंदिर परिसर से निकाले जाने वाली भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे व आकर्षक झांकी के साथ निकाली जाएगी।परसा मथुरा, शोभे परसा, हरपुर परसा, चांदपुरा सहित कई गांवों के हजारों श्रद्धालु महिला-पुरुष व युवा-युवतियों में कलश यात्रा व समारोह को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही हैं। कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मारुति नंदन महावीर परिसर से तीसरे वर्षगांठ पर भक्तिमय माहौल के साथ अखंड अष्टयाम के पूर्व आकर्षक झांकी के साथ 23 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी एवं भक्तिमय माहौल में पूजा होगी। इसके पूर्णाहुति पर 24 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम व राम-नाम संकीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहेगा। इंद्रभूषण सिंह, जे.पी सिंह, सुग्गा सिंह, धनंजय सिंह, अशोक सिंह, सुनील सिंह, अमीन, बिंदेश्वर सिंह, अर्जुन सिंह, चंद्रदेव सिंह, धुरी सिंह, दिनेश साह, अजय सोनी सहित कई को सक्रिय कमिटी का सदस्य बनाया गया हैं।


More Stories
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
16 अप्रैल को लगेगा नियोजन मेला, Sales Executive पद पर होगा बहाली
उद्योग विभाग में 50-50 के बैच में सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है 6 दिनों का प्रशिक्षण